डॉ. फाजिल मंसूरी ‘केतली’ के सहारे अपनी राजनीति को लगाएंगे पंख, आजाद ने दिलाई पार्टी सदस्यता

SHARE:

बरेली। बिथरी चैनपुर विधानसभा  से समाजवादी पार्टी का टिकट न मिलने की संभावना  पर आला हजरत हॉस्पिटल के मालिक और जाने-माने समाजसेवी डॉ. मोहम्मद फाज़िल मंसूरी ने साइकिल की सवारी छोड़ ‘केतली’ को अपनी राजनीति का सहारा बना लिया है।

बुधवार शाम उन्होंने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

bareilly-fazil-mansoori-join-azad-samaj-party-leave-samajwadi

आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद खुद आला हजरत हॉस्पिटल पहुंचे और डॉ. मंसूरी को नीला पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव, प्रदेश महासचिव एडवोकेट विकास बाबू, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अच्छन अंसारी और जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

डॉ. फाज़िल मंसूरी के पार्टी में आने से बरेली में समाजवादी पार्टी का किला दरकता नजर आ रहा है। उनकी मुस्लिम समाज में लोकप्रिय समाजसेवी छवि और जनसमर्थन अब पूरी तरह भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी के पाले में चला गया है।

पढ़े यह खबर

https://newsvoxindia.com/both-crooks-killed-in-action-encounter-in-disha-patanis-house-firing-case/

चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि बरेली में आज़ाद समाज पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और डॉ. फाज़िल मंसूरी जैसे कद्दावर समाजसेवी का साथ मिलने से आंदोलन को ऐतिहासिक मजबूती मिलेगी।

बरेली में उमड़े जनसैलाब और डॉ. मंसूरी की ज्वाइनिंग ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावों में भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी।

 

https://newsvoxindia.com/both-crooks-killed-in-action-encounter-in-disha-patanis-house-firing-case/

आजाद समाज पार्टी प्रमुख ने रामभद्राचार्य के नाम लिए बैगर साधा निशाना , कह दी यह बड़ी बात

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!