शीशगढ़।साली की शादी में दिए गए दहेज़ को देखकर नाराज जीजा ने अपनी पत्नी को मायके से दहेज में मोटर साइकिल,ज़ेवर व अन्य कीमती सामान लाने को कहा।पत्नी के इंकार करने पर पति व अन्य ससुरालियो ने गर्भवती महिला को पीटकर उसके दो बच्चों को छीनकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम गिरधरपुर निवासी किरन पुत्री कल्यान ने पुलिस को वताया कि उसकी शादी 5वर्ष पूर्व सूरज पाल पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल निवासी शास्त्री नगर (घंटा कालोनी )रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।शादी में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।इन पाँच वर्षों में उसके दो बच्चे हुए तथा तीसरे बच्चे के लिए वह गर्भवती है।
जीवन ख़ुशी ख़ुशी बीत रहा था।कि एक नवम्बर 2024 को उसके पिता ने छोटी बेटी की शादी की जिसमें मोटर साइकिल के अलावा अन्य कीमती सामान दिया था।छोटी वहन को दिए दान दहेज़ से पति व अन्य ससुराली नाराज हो गए।जिन्होंने मायके से एक मोटर साइकिल,सोने की चेन,अंगूठी व अन्य कीमती सामान लाने को महिला से कहा।ज़ब उसनें मायके से दहेज लाने को इंकार किया तो उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाने लगी है।
कई वार पति ने दवा खिलाकर गर्भपात की कोशिश की।तथा दोनों बच्चों को छीनकर पीटकर गर्भवती को घर से निकाल दिया।आरोप है कि मायके से पिता व भाई समझाने गए तो ससुरालियो ने उनसे भी मारपीट की।शिकायत पर पुलिस ने पति सूरज पाल, अनोरा, सुनील,अर्जुन,ममता व गेंदन लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




