मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना महँगा पड़ गया। गुस्से से बौखलाये आरोपियों ने दिव्यांग को दुकान में घुसकर बुरी तरह पीटा। गनीमत रही कि दिव्यांग की चीख पुकार सुनकर आसपास लोग एकत्र हो गये अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बहरोली से जुड़ा हैं। बता दें कि बहरोली के रहने वाले दिव्यांग राजेश कुमार की राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपोलो टायर नाम से एजेंसी हैं। एक दिन पूर्व ही दिव्यांग राजेश कुमार ने पड़ोसियों द्वारा अवैध टीन शेड डालने की शिकायत मीरगंज पुलिस से की थी जिस पर पडोसी आग बबूला हो गये।
आरोप हैं कि इसी बात पर कृष्ण पाल व जगदीश पुत्रगण मोहन लाल तथा सौरभ व विकास पुत्रगण मोहन लाल निवासी मोहल्ला मेवात ने शनिवार को दिव्यांग राजेश कुमार को दुकान में घुसकर बुरी तरह पीटा। दिव्यांग राजेश कुमार द्वारा चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोगों ने दिव्यांग को बचाया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दिव्यांग राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
