जिला गन्ना अधिकारी ने डीबीओएल क्षेत्र की गन्ना फसल का औचक किया निरीक्षण, कीट रोग मुक्त पाई गई फसल

SHARE:

ओमकार गंगवार

मीरगंज (बरेली ) बरेली जनपद के मीरगंज में संचालित धामपुर बायो आर्गेनिक्स लि0, इकाई के क्षेत्र का औचक निरीक्षण मंगलबार को दिलीप कुमार सैनी-जिला गन्ना अधिकारी बरेली, सरबजीत सैनी- उपाध्यक्ष, ओ0पी0वर्मा-महाप्रबन्धक (गन्ना), अशोक कुमार-सचिव (सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, मीरगंज), अंग्रेज सिंह-वरिष्ठ प्रबन्धक (गन्ना) एवं जोनल इन्चार्ज विशेष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से चीनी मिल गेट क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया गया।

जिसके दौरान सिंधौली ग्राम में कृषक हरद्वारी लाल पुत्र मंगलसेन के शरदकाल में को0 0118 प्रजाति से बोये गये गन्ने का निरीक्षण किया गया! फसल की स्थिति अच्छी पायी गयी। ग्राम संजरपुर में गन्ना सर्वे प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया ।और कृषकों के साथ बैठकर गन्ना सर्वे प्रदर्शन कार्य की समीक्षा करने पर कार्य संतोषजनक पाया गया।

पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण गन्ने की खड़ी फसल में भरे हुये पानी का निरीक्षण ग्राम मोहम्मदगंज में किया गया और ग्राम लभेड़ा पुरोहित, अम्बरपुर, ठिरिया बुजुर्ग के खेतों में पानी भरा पाया गया और इसी के साथ ही ग्राम सिंधौली, गूला, संजरपुर, नगरिया भगत, तिलमास, मोहम्मदगंज, करौरा, गहबरा, देवसास और हल्दी खुर्द आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें गन्ने की फसल में कोई कीट/रोग का प्रकोप नहीं पाया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!