बरेली : इज्जतनगर क्षेत्र के तुला शेरपुर में डीजे का विरोध करने पर कुछ दबंगो ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ लाठी डंडो के साथ धारदार हथियार के साथ मारपीट की।पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत थाने में की। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई ।इज्जतनगर के तुला शेरपुर निवासी अनिल सिंह दिव्याग हैं। अनिल के पडोसी बीते 25 मार्च को पड़ोसी डीजे तेज आवाज से बजा रहे थे। जिसके बाद अनिल ने पड़ोसियों से डीजे का विरोध किया। तो आरोपियों ने उनको मारना पीटना शुरू कर दिया।
इस दौरान उनके भाई सुनील और पत्नी प्रियंका बचाने आई तो सभी ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जमकर उनके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद अनिल समेत उनके भाई सुनील और भाभी के भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पास के थाने में की। लेकिन आरोपी विवेक ,विपुल पुत्र रनवीर, रनवीर पुत्र द्वारका प्रसाद समेत उन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 1