पीलीभीत: जिले की 113 ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

SHARE:

पीलीभीत:

ग्रामीण स्तर पर शिक्षा को हाईटेक बनाया जाएगा, जिससे गांवों के युवा भी अपने सपनों को साकार कर सकें। इसके लिए पीलीभीत जनपद की 113 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी डिजिटल लाइब्रेरी पंचायत सचिवालयों में बनाई जाएंगी।

जनपद पीलीभीत में 720 ग्राम पंचायतें है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में पढ़ाई के बेहतर संसाधन न होने से छात्र-छात्राएं और युवा पिछड़ते जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में इस कमी को पूरा करने के लिए शासन ने पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाए जाने की योजना शुरू की है। पूर्व में शासन के निर्देश पर जनपद की 250 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था।

शासन ने जनपद के पॉच विकासखंड की 113 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने को मंजूरी दे दी है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद विभागीय अफसरों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। विभागीय अफसरों का कहना है कि डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

चार-चार लाख से तैयार होगी डिजिटल लाइब्रेरी, बजट जारी

प्रथम चरण में 113 ग्राम पंचायत सचिवालयों में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इन लाइब्रेरी में पुस्तकालय, फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम, निशुल्क इंटरनेट, दो टैबलेट, शुद्ध पेयजल की सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए शासन स्तर से लगभग 04 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इसमें से 02 लाख रुपये से 1.30 लाख की लागत से हार्डवेयर नेटवर्किंग, कैमरे के साथ स्मार्ट एलईडी टीवी और डेस्कटॉप की खरीद की जाएगी। शेष 70 हजार रुपये फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे। जबकि शेष बचे 02 लाख रुपये पुस्तकों एवं डिजिटल सामग्री के लिए निर्धारित किए गए हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती के अनुसार शासन स्तर से जनपद की 113 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का मंजूरी मिली है। जल्द ही चयनित ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी बनने से ग्रामीण अंचलों में भी शहरों की तरह ही उन्नत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!