बरेली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मान देने की दिशा में राधिका सुपर स्पेशलिटी एण्ड एडवांस ट्रॉमा सेंटर द्वारा डिजिटल पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनहित, सामाजिक सरोकार और निर्भीक पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ एवं डिजिटल पत्रकारों को सम्मानित कर उनके कार्यों को सार्वजनिक रूप से सराहा गया।

राधिका सुपर स्पेशलिटी एण्ड एडवांस ट्रॉमा सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता अस्पताल के एमडी डॉ. प्रतीक गंगवार ने की। समारोह में न्यूज़ वोक्स के चीफ भीम मनोहर, दैनिक भास्कर के सीनियर पत्रकार अनूप मिश्रा, दैनिक खबर 24 के चीफ फिरोज खान एवं हैदर अली, लक्ष्य के सीनियर रिपोर्टर सुमित शर्मा, अशोक गुप्ता, पीटीआई रिपोर्टर, इंडेक्स न्यूज़ के संतोष शाक्य , बरेली हलचल के हेड प्रदीप सक्सेना सहित कई पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ भूपेन्द्र कुर्मी रहे, जबकि उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के संपादक हृदेश पांडेय ने विशेष अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार समीर अब्बास ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रतीक गंगवार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की आत्मा हैं, जो सत्ता, व्यवस्था और समाज के बीच सेतु बनकर सच्चाई को सामने लाते हैं। उन्होंने कहा कि राधिका अस्पताल पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।
मुख्य अतिथि भूपेन्द्र कुर्मी ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के बिना मजबूत लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। वहीं विशेष अतिथि हृदेश पांडेय ने कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारिता की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है और इस दौर में तथ्यपरक, संतुलित एवं जिम्मेदार रिपोर्टिंग की आवश्यकता है।
उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने अस्पताल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार दिन-रात समाज के बीच रहकर सच्चाई को उजागर करते हैं। कई बार उन्हें कड़वी सच्चाई भी लिखनी पड़ती है, जिसे समाजहित में सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए।समारोह में ईएमओ डॉ. ए. ए. खान, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरूल सहित अस्पताल का समस्त चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।



