शीशगढ़।लगभग दो माह पूर्व निरस्त हुआ सियाठेरी गाँव का कोटा।शुक्रवार को गाँव के प्राथमिक विद्यालय में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में नए कोटेदार का चयन हुआ।कोटे के चुनाव के लिए गाँव के देवेन्द्र कुमार और हारुन ने पर्चा भरा।खुली बैठक में दोनों दावेदारों के पक्ष में हाथ उठाकर चुनाव कराया गया।
देवेन्द्र के पक्ष में 374 तथा हारुन के पक्ष में 340 लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।मौके पर मौजूद सेक्टर प्रभारी विमलेश कुमार पाठक,ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार,संजीव कुमार रामबाबू ग्राम प्रधान इसराइल ने 34 बोटो से देवेन्द्र को विजयी घोषित कर नए कोटेदार बनने पर बधाई देते हुए प्रमाण पत्र दे दिया।तथा पूरी ईमानदारी से राशन बितरण का सुझाव दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 22