दीपक पाण्डेय बने बरेली बार एसोसिएशन के नए सचिव, गौरव राठौर को दी कड़ी टक्कर में शिकस्त

SHARE:

सुमित शर्मा

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित सचिव पद के चुनाव में  अधिवक्ता दीपक पाण्डेय ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। आमने-सामने के बेहद कड़े मुकाबले में उन्होंने प्रतिद्वंदी गौरव राठौर को शिकस्त दी, जबकि उम्मीदवार अंगन सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

 

दीपक पाण्डेय की यह जीत न सिर्फ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है, बल्कि उनके संघर्षशील राजनीतिक-सामाजिक सफर की भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दीपक पूर्व में बरेली कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और अधिवक्ता समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ और सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह जीत पहले से ही संभावित मानी जा रही थी।

 

चुनाव परिणाम घोषित होते ही दीपक पाण्डेय समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। उनके कैंप में जीत के बाद भारी जश्न देखने को मिला, जहां समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं और जीत का जश्न मनाया।

दीपक पाण्डेय ने जीत के बाद कहा, “यह जीत अधिवक्ता भाइयों के विश्वास की जीत है। मैं बार की गरिमा को बनाए रखते हुए सभी अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए निरंतर काम करता रहूंगा।”

 

 राउंड दर राउंड कड़ी टक्कर में गौरव राठौर को दी मात

  • बरेली बार एसोसिएशन के सचिव पद के लिए हुए चुनाव में युवा अधिवक्ता दीपक पाण्डेय ने जोरदार जीत दर्ज की।
  • कुल 6 राउंड की मतगणना के बाद दीपक पाण्डेय ने गौरव राठौर को हराया, जबकि अंगन सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
  • राउंड दर राउंड मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन हर राउंड में दीपक पाण्डेय ने बढ़त बनाए रखी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!