बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में 3 मार्च की रात को एक बुलेरो कार अंधेरे में एक खंभे से टकरा गई थी , जिसमें शिवम कुमार नाम के युवक की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक और घायल राकेश पुत्र चेतराम की एक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक अन्य घायल सचिन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि राकेश 3 मार्च की रात को बुलेरो कार में बैठकर बहेड़ी में एक बारात में गया था । वहीं वापसी करते हुए कार खंभे से टकरा गई थी ,जिसमें ड्राइवर सहित 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
यह है पूरा मामला
3 मार्च को भोजीपुरा के पीपलसाना चौधरी से बारात बहेड़ी गई थी।वापसी के दौरान जादोपुर चौकी के पास यह हादसा हुआ था । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में मदद की थी । साथ ही घायलों का मेडिकल कॉलेज भी भिजवाया था , जहां अगले सुबह शिवम नाम के युवक ने दम तोड़ दिया था। आज घायल राकेश भी मौत हो गई।
जिले में हादसों की बाढ़
बरेली जिले में लगातार हादसे हो रहे है। अधिकारी आफिस में बैठकर हादसों के रोकने की प्लानिंग कर रहे है। लेकिन फील्ड में जाकर देख नहीं रहे है। यही वजह है कि जिले हादसों की बाढ़ आई हुई है। हर रोज औसतन एक व्यक्ति हादसों में अपनी जान गंवा रहा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3