सड़क हादसे में कुश्ती खिलाड़ी की मौत, घर में मचा कोहराम

SHARE:

,
बरेली । हाफिजगंज  थाना क्षेत्र के रिठौरा में बीते सोमवार को सड़क हादसे में घायल हुए  कुश्ती खिलाड़ी निखिल  दीक्षित (22) की मंगलवार रात को इलाज के दौरान  मौत हो गई ।  वहीं घटना में घायल  शिवम (40) का इलाज अस्पताल में चल रहा है । परिजनों के मुताबिक नितिन दीक्षित अपने तहेरे भाई शिवम  के साथ बाइक से पीलीभीत अपने बड़े भाई राजा की शादी के कार्ड बांटने के साथ नामकरण में शामिल होने के लिए बीते सोमवार को शामिल होने जा रहा था । इसी दौरान नितिन की बाइक में कैंटरने टक्कर मार दी , जिसमें निखिल की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
जबकि शिवम की इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत पहले से बेहतर है। निखिल  दीक्षित के चाचा केशव दीक्षित ने बताया कि बीती रात नितिन दीक्षित   निवासी मीरापुर , थाना फतेहगंज पश्चिमी की इलाज के दौरान मौत हो गई । वह अपनी बहन के घर पीलीभीत शादी का कार्ड देने जा रहा है। इसी दौरान कैंटर ने नितिन की बाइक में टक्कर मार दी थी।इस घटना में निखिल का तहेरा भाई भी घायल हुआ था। निखिल के भाई ने बताया कि उसका भाई स्टेट लेविल का कुश्ती का खिलाड़ी था पर जगह जगह जाकर कुश्ती लड़ता था साथ ही वह फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!