- मंगलवार को घटना को पति ने दिया था अंजाम ,
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,
बरेली : बीते मंगलवार दोपहर को सिरौली थाना क्षेत्र में एक पति ने घरेलू कलह में अपनी पत्नी गला रेतकर हत्या कर दी थी और खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया था । मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति की सांसे चलते पाकर अस्पताल में भर्ती कराया था। आज हत्यारे पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिवाली के मौके पर एक ही दिन में हुई दो मौतों से परिवार और रिश्तेदारों में दुख का माहौळ है।
जानकारी के मुताबिक सिरौली के दलितपुर में रहने वाला पति रामेश्वर उर्फ मैकूलाल ने अपनी पत्नी सीमा से किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी। बीते मंगलवार दोपहर को मैकू लाल ने अपने घर का दरवाजा बंद करके अपनी पत्नी सीमा की तेज धारदार हथियार करने के साथ खुद भी आत्महत्या करने के मकसद से फांसी लगा ली थी । इस बीच कुछ लोगों को घटना होने का एहसास होने पर सिरौली पुलिस को ग्रामीणों ने सूचित भी कर दिया था ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मैकू लाल के घर की खिड़की तोड़ दी और उसके घर में घुस गए थे । जब पुलिस मैकू के घर में घुसी थी तो उसकी पत्नी का रक्तरंजित शव एक तरफ पड़ा था और मैकूलाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। और उसकी सांसे चल रही थी। पुलिस ने मैकू को तुरंत फांसी के फंदे से उतारा कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था ।लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
