बरेली।
मारा गया बदमाश थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की एक डकैती में वांछित था और उसके खिलाफ सात जिलों में कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, इफ्तेखार 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके अलावा, 2006 में थाना फरीदपुर क्षेत्र के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या और डकैती की वारदात में भी शामिल था।
घटनास्थल से पुलिस को एक 32 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की HF डीलक्स बाइक बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि मृत अपराधी दर्जनों नाम और पते बदलकर फरारी काटता था। उसके नाम – इफ्तेखार उर्फ धूम, उर्फ लड्डे, उर्फ सोल्जर, उर्फ लोधा, उर्फ शैतान, उर्फ शाकिर, उर्फ रोहित पुत्र सादिक उर्फ साबिक के रूप में दर्ज हैं।
उसका स्थायी पता बरी चौक कादरगंज रोड, कासगंज बताया गया है।
एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग अभियान शुरू कर दिया है।




