बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में अब तक 72 गिरफ्तारी, मुठभेड़ में गौ तस्कर ताजीम भी गिरफ्तार

SHARE:

बरेली शहर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल की जांच में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 72 लोगों को गिरफ्तार

किया जा चुका है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। नाबालिग को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उस उपद्रव में शामिल थे जो 26 सितंबर को नमाज के बाद शहर के कुछ हिस्सों में भड़क गया था। पुलिस ने वीडियो फुटेज, सोशल मीडिया चैट्स और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

 

bareilly-violence-72-arrested-taajim-encounter-shamshad-alam-social-media-incitement

इस खबर को भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/sp-delegation-demanded-not-to-take-action-on-innocent-people-on-bareilly-incident/

bareilly-violence-72-arrested-taajim-encounter-shamshad-alam-social-media-incitement

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ ताजीम

इसी सिलसिले में पुलिस ने एक शातिर गौ तस्कर ताजीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम से घिरने पर ताजीम ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। ताजीम पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।

सोशल मीडिया पर भड़काने वालों पर शिकंजा

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर व्हाट्सएप ग्रुप्स, के जरिए लोगों को प्रदर्शन के लिए उकसा रहे थे।आज की कार्रवाई में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें शमशाद आलम नामक युवक प्रमुख रूप से शामिल है। बताया जा रहा है कि उसने डॉ. नफीस और मौलाना तौकीर रजा के साथ मिलकर ग्रुप्स पर भड़काऊ संदेश भेजे और लोगों को एकत्र होने के लिए बुलाया था।

एसपी सिटी ने दी यह जानकारी

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद जो घटना क्रम हुआ उसमें टोटल 10 मुक़दमे दर्ज हुए थे। उसी मामले में लगातार उपद्रवियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आज इसी कड़ी में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह अब तक इस केस में 72 आरिपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह था मामला

26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली के नौमहला मस्जिद और कुमार सिनेमा क्षेत्र में कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। पुलिस पर पथराव हुआ और जवाब में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था के तहत फ्लैग मार्च जारी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें

https://newsvoxindia.com/yogi-governments-major-action-in-bareilly-will-run-on-illegal-market-at-novelty-intersection/

https://newsvoxindia.com/sp-delegation-demanded-not-to-take-action-on-innocent-people-on-bareilly-incident/

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!