देवरनिया । परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब कम्प्यूटर के ज्ञान में पारंगत होंगे । और साइबर ठगी के प्रति जागरूक होंगे इसके लिए एनसीईआरटी ने कक्षा 6,7,8 की विज्ञान की पुस्तकों में पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है जिसमें कंप्यूटर और साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित सामग्री को जोड़ा गया है जिससे बच्चे कम्प्यूटर ज्ञान, साइबर सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी कर सके इसके लिए आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में डिजिटल लिटरेसी, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन हुआ जिसमें बरेली जनपद के शेरगढ़ ,रामनगर ,फरीदपुर, क्यारा , नवाबगंज,भोजीपुरा मझगवां, भुता के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डायट उप प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। आज के युग कम्प्यूटर का युग है अतः वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कम्प्यूटर ज्ञान एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकेंगे । प्रशिक्षण में प्रशिक्षण नोडल डायट प्रवक्ता सावित्री यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्तमान समय में इसका उपयोग के बारे में डायट प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने डाटा साइंस और इंटरनेट के बारे में प्रशिक्षक बलवीर सिंह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विकासखंड दमखोदा ने एम एस एक्सेल एवं इसका अनुप्रयोग, प्रशिक्षक ओम कुमार सक्सेना एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विकासखंड शेरगढ़ ने एम एस वर्ड, एम एस पेंट एवं इसके अनुपयोग ,श्रीमती सीमा कश्यप कंपोजिट विद्यालय सुभाष नगर बरेली ने साइबर सुरक्षा एवम नैतिकता के बारे में , श्रीमती रीता गौड़ ने स्क्रैच एवम पायथन कोडिंग के बारें में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ता श्रीमती फहमीना,श्रीमती आकांक्षा,राजेश आदि आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 10