आंवला। रामनगर अड्डे पर बैंक में काम से आए आ रहे बाइक सवार जीजा साले को ट्रैक्टर ट्राली ने साइड मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए फोन करने के करीब आधा घंटे के बाद भी नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस तभी परेशान होकर राहगीरों ने ई रिक्शा से अस्पताल घायलों को पहुंचाया। बदायूं के थाना उघैती के गांव सरेरा शरीफपुर निवासी देवेंद्र अपने जीजा बिसौली के गांव लधेड़ा निवासी रविकांत के साथ आंवला बैंक में अपना चेक पेमेंट लेने आ रहे थे, तभी रामनगर अड्डा पर सामने से आ रहे मेंथा भर कर ट्रैक्टर ट्राली ने लापरवाही से चलाते हुए साइड मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। वहां मौजूद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया परंतु करीब आधा घंटे के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। परेशान होकर लोगों ने ई रिक्शा से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला भेजा। जहां डॉक्टर ने देवेंद्र को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां बता दें कि सरकारी एंबुलेंस इधर-उधर खड़ी रहती हैं और लखनऊ से फोन आने पर व्यस्त कर देते है
