कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर सरकार पर साधा निशाना 

SHARE:

यूपी के शाहजहांपुर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के  कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।  कार्यकर्ताओं ने दूध दही आटे पर लगी जीएसटी और लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार का जमकर विरोध किया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ्तार कर अस्थाई जेल पुलिस लाइन भेज दिया है।  कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में जिले के सभी कार्यकर्ता टाउन हॉल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां से महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर पहुंच रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में  रोक कर बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया। जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने बताया पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर से लेकर दूध दही आटे पर भी जीएसटी लगाने के बाद संसद में सरकार खड़े होकर  कहती है महंगाई नहीं है। सरकार को महंगाई दिख नहीं रही है वही लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता  त्रस्त है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!