मतदाता सूची में पारदर्शिता की मांग को लेकर कांग्रेस का शिष्टमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला

SHARE:

बरेली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल आज जिला निर्वाचन अधिकारी से भेंट करने पहुँचा। शिष्टमंडल ने फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की संपूर्ण सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति में शिष्टमंडल ने प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण जोहरी से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची से जुड़े मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट मांग है कि जिन नागरिकों द्वारा फॉर्म-6, 7 एवं 8 भरकर जमा किए गए हैं, उनकी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर अवैध रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि न तो कोई अवैध व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल हो और न ही कोई पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित किया जाए।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार द्वारा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध वोट बनवाने का प्रयास किया गया, तो कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ सड़कों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

शिष्टमंडल में प्रमुख रूप से मोहमद जकी, पंडित राज शर्मा, महेश पंडित, रमेश श्रीवास्तव, हरीश कुमार, आशीष, रुस्तम, जाहिद अली, पीयूष पाटीदार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!