चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए ली रिशवत, वीडियो में कैद, मामले की प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत

SHARE:

 

बरेली । बहेड़ी तहसील में एक दिन पूर्व लेखपाल के रिशवत लेते वीडियो वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पडा था, कि बहेडी तहसील के ही एक और कर्मचारी द्वारा चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत ले‌ने का मामला सामने आया है। इस‌ संबंध में भाजपा नेता ने एसडीएम से शिकायत की है।

 

गांव अमृता निवासी भाजय नेता विपिन गंगवार का लगन कहना है कि उन्होंने चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया था तहसील में बैठी राजस्व लिपिक माया देवी द्वारा एक प्राइवेट कर्मचारी सोमपाल बैठाकर उसके द्वारा धन उगाही करा रही हैं। शिकायत में‌ प्राइवेट कर्मचारी द्वारा दो सौ रुपये रिशवत लेते वीडियो होने का भी जिक्र किया गया है। विपिन गंगवार ने इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री समेत शासन-प्रशासन के तमाम अफसरों से की है।इस मामले में तहसील प्रशासन का पक्ष नहीं मिल सका है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!