News Vox India
शहर

फतेहगंज से 210 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी  हाई-वे क के गांव खिरका के दो युवाओ को पुलिस ने अफीम की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।दोनो के पास से 210 ग्राम अफीम बरामद की है।आरोपियों ने सिरौली के अफीम तस्कर से अफीम लाना बताया है।

Advertisement

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोग पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए। पुलिस ने उनको दौड़ कर दबोच लिया। थाना लाकर जामा तलाशी के दौरान संजीव पुत्र राम किशोर से 100 ग्राम व राम भजन से 110 ग्राम दोनों के पास से 210 ग्राम अफीम बरामद की गई।पूछताछ में उन्होंने स्थानीय थाना के गांव खिरका निवासी रामभजन और संजीव बताया है।

इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया वह पहली बार पकड़े गए है।आरोपियों ने सिरौली के एक अफीम तस्कर से अफीम खरीदना बताया है।दोनो को जेल भेज दिया गया है।

Related posts

डेलापीर बाजार में सब्जियों के यह है दाम, देखे यह लिस्ट,

newsvoxindia

खरमास के इस महीने में गुरु भी होंगे अस्त, यह रहेंगे मुहूर्त ,

newsvoxindia

कुंडली के इन ग्रहों की वजह से नहीं हो पाती है शादी, आसान से उपायों से हो सकता है विवाह !

newsvoxindia

Leave a Comment