बहेड़ी। एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। युवती का कहना है कि शादी के दबाव बनाने पर युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और इस मामले में युवक के घर वाले और रिश्तेदार भी युवक का साथ दे रहे हैं।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का कहना है कि नगर के दूसरे मोहल्ले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में एक पंचायत भी बैठी जिसमें युवक के भाइयों ने कहा कि वह युवक कि उससे शादी करवाने वाले नहीं है। इसके बाद युवती ने मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4