बहेड़ी। रोज रो पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ने मैरिज हॉल में आने वाले लोगों पर दरवाजे का सामने वाहन पार्किंग करने का आरोप लगाया है। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि काफ़ी काफ़ी रात में यहाँ आतिशबाजी भी की जाती है जिससे लोग नींद से जाग जाते हैं।शिकायतकर्ता मोईन आरिफ का कहना है कि उनका मोहम्मदपुर चौराहे पर रोज रो स्कूल है। उनका निवास स्थान भी इसी स्कूल में ही हैं।
उनका कहना है कि स्कूल के सामने एक शादी हाल है एम एम हाल जिसकी अपनी पार्किंग भी है लेकिन इसके बाबजूद शादी में आने वाले लोग अनावश्यक रूप से मैन गेट व आसपास कारे व मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं जिससे उन्हें व राहगीरों को निकलने में काफ़ी परेशानी होती है। देर रात आतिशबाजी होती है जिससे लोगों की नींद खराब हो जाती है। उन्हें अपने घर से निकलने व इमरजेंसी मे डाक्टर आदि के पास जाने में काफी कठिनाई उठानी पडती हैं।