News Vox India
शहर

स्कूल संचालक ने अपनी जगह में अनावश्यक रूप से पार्किंग करने का लगाया आरोप

बहेड़ी। रोज रो पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ने मैरिज हॉल में आने वाले लोगों पर दरवाजे का सामने वाहन पार्किंग करने का आरोप लगाया है। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि काफ़ी काफ़ी रात में यहाँ आतिशबाजी भी की जाती है जिससे लोग नींद से जाग जाते हैं।शिकायतकर्ता मोईन आरिफ का कहना है कि उनका मोहम्मदपुर चौराहे पर रोज रो स्कूल है। उनका निवास स्थान भी इसी स्कूल में ही हैं।

Advertisement

 

 

 

उनका कहना है कि स्कूल के सामने एक शादी हाल है एम एम हाल जिसकी अपनी पार्किंग भी है लेकिन इसके बाबजूद शादी में आने वाले लोग अनावश्यक रूप से मैन गेट व आसपास कारे व मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं जिससे उन्हें व राहगीरों को निकलने में काफ़ी परेशानी होती है। देर रात आतिशबाजी होती है जिससे लोगों की नींद खराब हो जाती है। उन्हें अपने घर से निकलने व इमरजेंसी मे डाक्टर आदि के पास जाने में काफी कठिनाई उठानी पडती हैं।

Related posts

बैंकों की इन इन दिन है छुट्टी , बाजार जाना है तो कैश की कर ले व्यवस्था

newsvoxindia

सैंथल में ट्रेन पलटाने की कोशिश , मुकदमा हुआ दर्ज

newsvoxindia

नीरज मौर्य आंवला में दौड़ाएंगे साइकिल,

newsvoxindia

Leave a Comment