News Vox India
शहरशिक्षा

दरगाह आला हज़रत पर आजादी के जश्न का हुआ आगाज़।

बरेली :  दरगाह आला हजरत स्थित मदरसा मंजर-ए-इस्लाम मे मदरसा छात्रों और मदरसा शिक्षकों ने आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव और घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शान के साथ तिरंगा फिजा मे लहराकर एक खूबसूरत मानव श्रंखला बनाकर देश व विशेषकर रुहेलखंड के स्वतन्त्रता संग्राम के योद्धाओं और वीरो को याद किया। साथ ही जबाज़ों की कुर्बानियों का इतिहास भी जाना।
मदरसे के प्रिंसिपल मुफ्ती आकिल रजवी,मौलाना डाक्टर एजाज अंजुम, मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी,मुफ्ती मोहम्मद अफरोज़ आलम,मुफ्ती मोइनुद्दीन खान,मौलाना अख्तर,कारी अब्दुल हकीम,मौलाना मोइन,सय्यद अनवारूल सादात,ज़ुबैर रज़ा खान,मास्टर कमाल,मास्टर इरफान आदि ने जंगे आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला  और तिरंगे के महत्व के बारे में भी बताया । मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस मौके पर दरगाह के सभी उलेमा ने मुसलमानों से आज़ादी के जश्न में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

Advertisement

Related posts

PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल का किया निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश 

newsvoxindia

पुलिस ने 6 तस्करों को लाखों की कीमत की अफीम और स्मैक के साथ किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

फतेहगंज का तस्कर 715 स्मैक के साथ गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment