रंजिशन दबंगो ने कार से पीछा कर अवैध  हथियारों से किया जानलेवा हमले की कोशिश,मुकदमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़।दामाद के घर से कार से अपने घर लौट रहे ग्रामीण पर दामाद से रंजिश रखने वाले कार सवार बदमाशों ने अवैध हथियारों से जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की।शिकायत पर पुलिस ने 6 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी।जनपद ऊधमसिंह नगर थाना पुलभट्ठा निवासी जरनैल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को दोपहर में वह अपनी पत्नी के साथ कार से अपने दामाद संदीप सिंह निवासी पिपरा फार्म थाना बिलासपुर रामपुर के घर धेवती को लेने गए थे।
वापसी में डिजायर कार संख्या यू के 06ए टी 8198 में सवार लोगों ने रात्रि लगभग 11बजे उनकी कार में कई बार साइड मारने की कोशिश के साथ अवैध हथियारों से फायर कर जान लेने की कोशिश की।उन्होंने मनुआ पट्टी गाँव में घुसकर जान बचाई और 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना।पुलिस ने उन्हें छंगा टांडा चौकी पर पहुंचाया।चौकी पुलिस ने उन्हें उनके घर पहुंचाया।घटना के बाद हमलावरो ने उनके दामाद को ऐलानिया धमकी दी कि आज तो तेरा ससुर,सास,और बच्ची बच गईं।आगे से तू नहीं बचेगा।
हमलावरों से दामाद का जमीन को लेकर रंजिश चल रही है।पुलिस ने जसविन्द्र सिंह,कुलदीप सिंह,करनैल सिंह,कबल सिंह निवासी वीवरा गुरप्रीत सिंह निवासी सानी फार्म,हरजिन्दर सिंह निवासी डंडिया थाना बिलासपुर रामपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!