–
बरेली । मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य अभियन्ता नगर निगम वी.के. सिंह, नोडल अधिकारी हदृय प्रकाश नारायण, सहायक अभियन्ता स्मार्ट सिटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं से राजस्व प्राप्ति हो सकती है, उसकी नियमानुसार कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन में शो को समय समय पर बदला जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग देखने के लिए आए।
