News Vox India
शहर

मेडिकल स्वामी की दबंगो ने पीटा , मुकदमा दर्ज

फतेहगंज पश्चिमी। मेडिकल की दुकान को बंद करके घर लौट रहे मेडिकल स्वामी कमल को गांव के लोगो ने रास्ते में घेरकर पीटकर किया घायल।झगड़े की सूचना पर पहुंचे पिता और भाईयो को भी आरोपियों ने पीटकर गंभीर घायल कर दिया।तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करके घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक गांव धनेटा निवासी अंशु दुबे ने तहरीर देकर पुलिस को बताया उनका धनेटा फाटक पर मेडिकल स्टोर है।रविवार देर शाम उनके भाई कमल दुबे मेडिकल को बंद करके घर लौट रहे थे।

Advertisement

 

 

 

रास्ते में गांव निवासी देवदत्त,कृष्णपाल ने अपने साथी सिरौली निवासी मोहन लाल और वरसेर निवासी लुक्का और एक अज्ञात के साथ मिलकर धार दार हथयारो से हमला बोलकर घायल कर दिया।सूचना पर कमल दुबे को बचाने पहुंचे पिता विजय और भाई विजेन्द्र को भी हमलावरो ने पीटकर घायल कर दिया। गांव के कुछ लोगो ने ललकारा तो अबकी बार नही छोड़ने की बात कहकर भाग गए।तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।कमल दुबे की हालत नाजुक बताई जाती है।

Related posts

सिंधौरा स्कूल की खराब स्थिति पर जताई नाराजगी । बीआरसी पर ली मीटिंग में‌ दिए निर्देश

newsvoxindia

भैंस बेचने से इंकार किया तो चोरी कर ले गए खरीददार,मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

आज मोहिनी एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा -होगी ज्ञान की वृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment