शहर

Budaun News:उझानी में ठेले- खोमचे, फल सब्जी वालों ने अनाज मंडी में वेंडर जोन बनाने को सौंपा ज्ञापन,

Advertisement

अंजार अहमद ,
उझानी । आज नगर के फल, सब्जी, ठेले, खोमचे वालों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद के ईओ को सौंपते हुए कहा कि पालिका परिषद जहां वेंडर जोन बना रही है वहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं है इसलिए वह उनको ऐसी जगह वेंडर जोन बनाकर दे जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो सके और वेंडर जोन तक ग्राहक पहुंच सके ।

गुरुवार की सुबह नगर के फल, सब्जी, ठेला, खोमचा वालों ने नगर पालिका परिषद में एकत्र होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन पालिका परिषद के ईओ जेपी यादव को सौंपते हुए कहा कि पालिका परिषद ने नगर के मोहल्ला गंज शहीदां में वेंडर जोन चिन्हित किया है जबकि जहां वेंडर जोन बनाया जा रहा है वहां पर तंग गलियां हैं वहां तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है । ज्ञापन में लिखा है कि पालिका परिषद की एक जगह पुरानी अनाज मंडी शहर के बीच में है जहां जाने के लिये हर तरफ से चौड़े रास्ते है तो पालिका परिषद वहां वेंडर जोन बना दे जिससे ग्राहक भी आसानी से पहुंच सके । ज्ञापन में लिखा है कि पूर्व में इसी अनाज मंडी में दो सौ दुकानें पास हुई थीं मगर वह बन नहीं पाई इसलिए पालिका परिषद से सभी ठेले, खोमचे, फल, सब्जी वालों ने अनाज मंडी में वेंडर जोन बनाने की मांग की है ।

वहीं पालिका परिषद के ईओ जेपी यादव ने बताया कि मोहल्ला गंज शहीदां में नाले के किनारे नगर पालिका परिषद की जगह पड़ी है और सभी ठेले, खोमचे, फल, सब्जी वालों को वहां पर वेंडर जोन बनाकर दिया जा रहा है उन्होंने बताया वेंडर जोन तक जाने के लिये कश्यप पुलिया से 6 फुट का रास्ता है उस रास्ते से वेंडर जोन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है । पालिका परिषद के ईओ जेपी यादव व इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने कहा कि जहां वेंडर जोन बन रहा है सभी ठेले, खोमचे, फल, सब्जी वाले वेंडर जोन में ही दुकानें लगायेंगे । दोनो अधिकारियों ने कहा कि अगर अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
इस अवसर पर प्रेमपाल, रियाजुल अली, राशिद, शाकिर, राजेश गुप्ता, दयाराम, सूरज, आरिफ अली, शेर मोहम्मद, भगवानदास, राम किशोर, उमेश कश्यप, रियाजुल, राम किशोर समेत बडी संख्या में ठेले, खोमचे, फल, सब्जी वाले मौजूद रहे।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

शिवांश शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर मारी बाजी

बरेली। राममूर्ति हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर कुमार के बेटे शिवांश शर्मा ने आईसीएसई की इंटरमीडिएट…

19 hours

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को बोले गए अपशब्द , मामले की पुलिस से  शिकायत

देवरनियां। गांव अमृता निवासी विपिन गंगवार उर्फ विराट कुर्मी ने थाने में  जिला पंचायत अध्यक्ष…

22 hours

शीशगढ़ में संदिग्ध हालात में  मिला युवक का शव

शीशगढ़।  सोमवार की सुबह  जिला बरेली के थाना शीशगढ़ में विलासपुर वस अड्डा पर स्थित…

22 hours

डीएम ने एसएसपी के साथ अधिकारियों से की ब्रीफिंग , दिए आवश्यक निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान…

23 hours

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए महिला कल्याण विभाग ने जारी किये निर्देश

बाल विवाह किया तो होगी जेल , सूचना देने वाले का नाम रखा जायेगा गोपनीय …

23 hours

मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

शीशगढ़।  सोमवार को मानपुर के स्वामी सोमनाथ इंटर कालेज और एन डी एकेडमी इंग्लिश मीडियम…

23 hours