बरेली : भोजीपुरा पुलिस ने एक बदमाश को चोरी की बाइक व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराध की रोकथाम को लेकर थाना भोजीपुरा के उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने चेकिंग के दौरान भोजीपुरा के मझौआ गंगापुर नदी पुल के पास एक बाइक पर बिना नंबर प्लेट के युवक को गिरफ्तार किया युवक के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी थाना भोजीपुरा के ग्राम कंचनपुर पीपलसाना निवासी करन पुत्र भगवानदास को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।