बदायूं के दूदेनगर गांव के जंगल में ससुरालियों के धमकियों से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | रविवार को बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के दूदेनगर गांव में संजीव पुत्र ओमपाल निवासी दूदेनगर ने ससुरालियों की धमकी से क्षुब्ध होकर जंगल में पेड़ कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
संजीव की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व अलापुर थाना क्षेत्र के जगत की लज्जावती के साथ हुई थी संजीव की शादी के डेढ़ वर्ष बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई। जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है। पत्नी मायके में रहती थी तो कई बार पत्नी ने पुलिस द्वारा अपने पति को प्रताड़ित कराया और पत्नी के मायके वाले भी घर आकर संजीव को प्रताड़ित करते थे और धमकी देते थे। इसी से क्षुब्ध होकर संजीव ने जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12