जश्ने दस्तारबंदी में रौशन हुए तालीम के चिराग, 50 तलबा को मिला नूरी सम्मान

SHARE:

 

बरेली। 45वें उर्से नूरी के मौके पर सिविल लाइंस स्थित खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में जश्ने दस्तारबंदी

की भव्य महफ़िल सजाई गई, जिसमें तालीम के मैदान में आगे बढ़ रहे 50 होनहार तलबा को दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया। इस रूहानी समारोह की सरपरस्ती नबिरा-ए-आला हज़रत मौलाना तौसीफ रज़ा खां ने की और सदारत मुफ्ती फैज़ रज़ा खां (फैज़ मियां) ने की।

हज़रत तौसीफ मियां ने कहा कि मुफ्ती-ए-आज़म हिंद ने आला हज़रत के मिशन को आगे बढ़ाते हुए हमेशा कौम और मिल्लत के हक़ में आवाज़ बुलंद की। अंग्रेजों के खिलाफ फतवों से उन्होंने जिस तरह जागरूकता फैलाई, वह आज भी लोगों को हक़ का रास्ता दिखा रही है। वहीं फैज़ मियां ने कहा कि तालीम ही वह रास्ता है जो कौम को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है, और आज की दस्तारबंदी उसी इल्मी रौशनी की मिसाल है।

महफ़िल में सैयद अमीर मियां ने बरेली प्रशासन का आभार जताते हुए अधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। देर रात 1:40 बजे हज़रत मुफ्ती-ए-आज़म हिंद के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई और मुल्क की सलामती, भाईचारे और खुशहाली के लिए खास दुआ की गई।

इस मौके पर अल्हाज तस्लीम रज़ा खां नूरी, हज़रत इमरान रज़ा खां समनानी मियां, मुफ्ती नवाज़िश, मुफ़्ती इरशाद, नूरी मियां (मुंबई), शरीफ़ दिल मोहम्मद (हॉलैंड), शफीक शम्सी (कतर), मौलाना अख्तर इराक़ी, सैयद शाहरोज़ सहित बड़ी तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी ज़िया-उर-रहमान के अनुसार महफ़िल देर रात तक चली और आखिर में सभी अकीदतमंदों को नूरी तोहफों से नवाज़ा गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!