शीशगढ़। शनिवार को लोट्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल शीशगढ़ में बाल दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र कुमार नैन ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर कक्षा एन सी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी ने तरह तरह की खाने पीने की चीजों के स्टॉल लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अभिभावकों, अध्यापकों व छात्र छात्राओं को स्वाद चखाया। साथ ही स्टॉल लगाने वाले छात्राओं ने अच्छे व्यंजन बनाकर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मेले में काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की।
स्कूल प्रवन्धक चौ विपिन सिंह मलिक ने बताया कि इस बाल मेला के आयोजन की भागीदारी में जिन छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लेने पर अच्छी स्वादिष्टता पाई जाने वाले छात्र
छात्राओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर डायरेक्टर अमर पाल सिंह तोमर,प्रधानाचार्य विवेक गंगवार सहित समस्त स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।




