ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल आये बच्चों का रोली-टीका से  स्वागत

SHARE:

देवरनियां।‌  पूरे 42 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों में बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो  गुरुजनों ने उनका टीका कर और फूल बरसा कर स्वागत करा।ब्लाक दमखोदा के  आदर्श कंपोजिट विघालय अभयपुर में स्कूल के इंचार्ज और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा और जूनियर हाईस्कूल मुंडिया जागीर में स्कूल के इंचार्ज और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री मोहम्मद हसन की अगुवाई मे सभी शिक्षकों ने स्कूल आये बच्चों का  रोली टीका करा और गुब्बारे के साथ फूल बरसा कर उनका  स्वागत किया। बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय जोखनपुर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद आकिल,  रिछा में सायमा खान, मिन्तरपुर में उमैर सिद्धीकी की‌ अगुवाई में कार्यक्रम हुए ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!