यूपी के बरेली में प्रेम प्रसंग की आड़ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने अपनी ही प्रेमिका नर्स को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसे नशे का इंजेक्शन दिया, फिर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में बिथरी चैनपुर हाईवे पर फेंक दिया।

डॉक्टर का प्लान था कि लोगों को लगे युवती के साथ किसी गैंग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हाईवे पर मिली बेहोश नर्स
मंगलवार देर रात बिथरी चैनपुर से गुजरने वाले हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक नर्स नग्न और गंभीर हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नर्स मरणासन्न हालत में थी।
प्रेमिका को रास्ते से हटाना चाहता था डॉक्टर
जांच में सामने आया कि पीड़िता एक अस्पताल में नर्स है और आरोपी डॉक्टर श्रीपाल की प्रेमिका थी। दोनों के बीच दिखावटी विवाह भी हुआ था। लेकिन श्रीपाल पहले से शादीशुदा था। नर्स समाज के सामने शादी की जिद कर रही थी, जबकि श्रीपाल उसे लंबे समय से टाल रहा था। जब दबाव बढ़ा तो उसने साजिश रच डाली।
नशे का इंजेक्शन देकर किया हमला
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि डॉक्टर ने पहले नर्स को पेट दर्द के बहाने नशे का इंजेक्शन दिया। फिर उसे कार में बैठाकर हाईवे पर ले गया। वहां उसके कपड़े उतारकर कार में इस्तेमाल होने वाले पौने और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। हालांकि आरोपी अपनी योजना के मुताबिक एसिड नहीं डाल पाया। इसके बाद वह पीड़िता को नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
घटना की जांच में जुटी पुलिस को सूचना पर आरोपी डॉक्टर श्रीपाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी के पास से एसिड की बोतल और घटना में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।




