ईट लगने से बुज़ुर्ग की मौत के मामले में तीन पर मुकदमा

SHARE:

 बहेड़ी। ईट के प्रहार से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला मंदिर से कुर्सी चोरी होने के बाद सीसीटीवी फुटेज दिखाने को लेकर बड़ा जिसके बाद नौबत यहाँ तक  पहुँच गई।
ग्राम भूड़ा बहादुरपुर निवासी गौरीशंकर पुत्र भूपराम का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि गांव के ही कपिल ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मंदिर से कुर्सियां चोरी होने के बाद 10 तारीख़ की सुबह कपिल से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उसने फुटेज दिखाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसपर वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि जब उसका भतीजा भतीजा दीपक पुत्र लाखन गांव के अडडे के पास बनी अपनी दुकान खोल रहा था तभी कपिल, रवि व अनिल पुत्रगण प्रीतमराम उर्फ नन्हे अपने हाथों में लाठी डण्डे व ईटें लेकर वहां पहुँच गएआरोप है कि इसके बाद तीनो लोग उसके भतीजे को गन्दी गन्दी गालियां देने लगे।
इसपर जब उसके पिता भूपराम ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने लाठी डण्डों व ईंटों से उसके भतीजे और पिता को मारना पीटना शुरू कर दिया। उक्त लोगों ने उसके पिता भूपराम को लाठी डण्डों व ईंटों से सिर व सीने पर इतना मारा कि प्रार्थी के पिता भूपराम की मारपीट मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त लोग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!