उधार के रुपये मांगने पर युवक से मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़। उधार दिए गए रुपये मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि रुपये मांगने पर चार लोगों ने गाली-गलौच कर युवक और उसके भाई से मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

गांव बीसलपुर निवासी मोहम्मद राशिद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके भाई मोहम्मद राहिद ने करीब दो माह पहले गांव के ही रियाज अहमद को 4 लाख 70 हजार रुपये उधार दिए थे। कुछ समय बाद रियाज ने 2 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन अभी भी 2 लाख 70 हजार रुपये बाकी थे।

आरोप है कि शनिवार को जब मोहम्मद राहिद बाकी रकम मांगने रियाज अहमद के पास गया, तो रियाज अहमद, एजाज अहमद, नवी अहमद और मोहम्मद जफर ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों ने मिलकर धारदार हथियार से उस पर और उसके भाई पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों भाइयों को चोटें आई हैं।

पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!