बरेली । ब्लाक दमखोदा के कंपोजिट विद्यालय अभयपुर के प्रधानाध्यापक जो कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दमखोदा बरेली के अध्यक्ष भी है । ने सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने हेतु विद्यालय के वच्चो से एक पेड़ लगवाया था । और उसके देख रेख की जिम्मेदारी भी बच्चो को दी थी ।कल इस बात को वच्चो से जब पूछा गया तो सभी ने उस पेड़ के पास जाकर जब सेल्फी दी तो बहुत अच्छा लगा ।
इसके बाद वच्चो को इसके महत्व को बताया गया।विद्यालय में इको क्लब गठित है ।,इसमें समय समय पर एक्टिविटी क्लब कैप्टन सुषमा स्वराज और सहायक कैप्टन सौरभ गंगवार द्वारा बच्चों से कराई जाती है। इससे बहुत अच्छा संदेश जा रहा है ।और बच्चे पर्यायवरण के तहत जागरूक भी हो रहे है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15