महाकुंभ से लौट रहा युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल

SHARE:

बरेली। महाकुंभ से परिवार के साथ वापस लौट रहा युवक ट्रेन से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र का पवन कश्यप (18) अपने परिवार के साथ बरेली नाथ एक्सप्रेस से आ रहा था । भीड़ होने के कारण वह अपने परिवार से अलग हो गया और अगले डिब्बे में जा बैठा । जब ट्रेन से उतर रहा था तभी वह ट्रेन की चपेट में  आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जीआरपी ने पवन कश्यप को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि पवन अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज गया था । जब वह ट्रेन से वापसी कर रहा था तभी बरेली में पहुंचने पर ट्रेन से गिर गया जिसमें उसका एक पैर पूरी खराब हो गया । पवन की मां ने बताया कि वह घर मे अकेला कमाने वाला है। उसके सिवाय उसका कोई नहीं है। उसके पिता की मौत भी कुछ समय पहले हो चुकी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!