बेसिक शिक्षा विभाग में ECCE कंसल्टेंट की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप, अभ्यर्थियों ने डीएम से की निष्पक्ष चयन की मांग

SHARE:

बरेली।

बेसिक शिक्षा विभाग में ECCE (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) कंसल्टेंट के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने 2 जून 2025 को विभाग की ओर से जारी पोर्टल पर आवेदन किया था, जिसके बाद 24 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चयन प्रक्रिया हेतु साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।

ज्ञापन देने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि ECCE कंसल्टेंट पद पर चयन पहले से ही तय था और केवल औपचारिकता के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसए कार्यालय द्वारा बिना चयन सूची जारी किए ही फाइनल अभ्यर्थी का नाम “BSA पोर्टल” पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे सभी अभ्यर्थियों में आक्रोश है।

ज्ञापन में डीएम से मांग की गई है कि इस चयन प्रक्रिया की जांच कराई जाए और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए। साथ ही, योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिले और चयन की नई सूची नियमों के तहत जारी की जाए। शिकायत करने वालों मर  प्रीति, गीता देवी, नीरज गंगवार और विजय लक्ष्मीपाल ,विमलेश कुमारी ,शिखापाल,सुनीता रानी, कीर्ति गंगवार ,ज्योति सहित अन्य लोग मौजूद रहे । वहीं डीएम ने शिकायतकर्ता को मामले में जांच कराके निष्पक्ष कार्रवाई कराने के आदेश दिए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!