शराब बिक्री के लिए बम्पर ऑफर दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन , घोटाले का लगाया आरोप

SHARE:

बरेली।  आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री पर बम्पर ऑफर दिए जाने पर आम आदमी ने घोटाले का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन ने सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ‌द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है।
बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है। वहीं  प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है, लोग  बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है।
आम आद‌मी पार्टी यह मानती है कि उत्तर प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मु‌द्दों से अटकाना चाहती है। शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और राज्य सरकार को इस मु‌द्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। आम आदमी नेताओं ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग कि योगी सरकार ‌द्वारा शराब पर दिए गए बम्पर ऑफर को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।
साथ ही शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए। एवं शराच के बढ़ते अवैध कारोबार का खात्मा किया जाए।युवाओं और समाज के अन्य वर्गों में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुकता अभियान बलाया जाए।शराब के दुरुपयोग के कारण हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभानी कदम उठाए जाएं।ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!