Budaun News:बैंक से व्यापारी का नोट से भरा बैग हुआ गायब , पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

SHARE:

व्यापारी ने बैंक में जमा करने के लिए  नौकर  को  7 लाख रूपए का दिया था कैश ,

 

बदायूं :  शहर के  लोटनपुरा SBI बैंक के अंदर से 8,77000 रूपये जमा करने आये व्यापारी के नौकर का बैग गायब होने से हड़कंप मच गया |  जैसे मामला चर्चा में आया तो मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच करना शुरू कर दी | जानकारी के मुताबिक सोमवार को बदायूं के थाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपी चौक में  प्रेमशंकर कृष्ण मुरारी प्रतिष्ठान के मालिक विनय अग्रवाल ने अपने नौकर राहुल गुप्ता को फर्म का 8,77000 रूपया जमा करने के लिए एसबीआई लोटनपुरा ब्रांच पर बैंक में भेजा था वह रुपया जमा करने के लिए लाइन में लगा था उसने रूपयों से भरा बैग पैर के नीचे रखा  था की अचानक   बैग  गायब हो गया।

नौकर को जैसे ही लगा उसके साथ अनहोनी हो गई तो व्यापारी के नौकर ने शोर  मचाना शुरू कर दिया  तब तक बैग उठाने वाले युवक  बैंक परिसर से फरार हो चुका था | पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना  पुलिस को सूचना दी गई। है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी | पुलिस ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!