बरेली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 70वां जन्मदिन बरेली में पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बरेली मंडल के सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया और बहन मायावती के समर्थन में नारे लगाए।
https://www.facebook.com/share/v/1NEyoT7ij7/
कार्यक्रम में बामसेफ के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि बहन मायावती ने बहुजन समाज को राजनीतिक पहचान दिलाने का काम किया है और आज भी उनका नेतृत्व वंचित वर्गों के लिए उम्मीद की किरण है। इस दौरान 2027 के विधानसभा चुनाव में बहन मायावती को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप से मुख्य मंडल प्रभारी रणवीर सिंह, राजेश सागर, मंडल प्रभारी राजवीर सिंह, डॉक्टर जयपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। जिले के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में बसपा समर्थक कार्यक्रम में पहुंचे, जिससे आयोजन स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम भी सामने आया। शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर फाजिल ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बताया गया कि इससे पहले वह कुछ समय के लिए चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी से भी जुड़े थे।
डॉक्टर फाजिल के बसपा में शामिल होने को संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा कीं और बहुजन समाज पार्टी को मजबूती देने का संकल्प दोहराया।



