परिवार में मचा कोहराम, इकलौते बेटे के लिए हरिद्वार में लगा रहे गुहार
भोजीपुरा (बरेली)।गांव सेड़ा निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु गंगवार, जो कि बीएससी का छात्र था, हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान गंगा स्नान करते समय तेज धारा में बह गया। घटना 26 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे विष्णुघाट की है। अब तक तीन दिन बीतने के बावजूद भी प्रियांशु का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हरिद्वार के गोताखोरों द्वारा लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रियांशु गांव के अन्य कांवड़ियों के साथ 23 जुलाई को हरिद्वार गंगाजल लेने गया था। स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से वह बह गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
प्रियांशु जेपीएम कॉलेज, भैरपुरा खजुरिया में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और दो बहनों के बीच अकेला भाई था। बेटे की तलाश में परिवार हरिद्वार में डेरा डाले हुए है और लगातार अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है।
सोमवार को पिता नरेश गंगवार ने हरिद्वार के हर की पैड़ी स्थित रोड़ी सेलवाला पुलिस चौकी में तहरीर देकर बेटे की तलाश के लिए और प्रयास करने की मांग की है। बेटे की अनहोनी की आशंका से परिवार में कोहराम मचा है।
