बदायूं । सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा के रहने वाले आदिल परवेज पुत्र वाले अहमद ने थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया है। कि उनका भाई खालिद परवेज ने उनसे जालसाजी कर आरिफपुर नवादा के कोल्ड स्टोर पर कब्जा कर लिया है और उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ पार्टनरशिप कर उनके नाम किराया नामा भी कर दिया है। इस मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस ने 420, 467, 468, 471, 506 की धारा में खालिद परवेज, शमसुद्दीन, रशीदा, मुबारक अहमद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनके भाई आदिल परवेज ने पुलिस प्रशासन और योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 1