शीशगढ़, बरेली।ग्राम जाफरपुर में बुधवार सुबह घरेलू विवाद के बाद साले ने अपने वहनोई को पीटकर घायल कर दिया। आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट की और मोबाइल फोन व घरेलू सामान भी तोड़फोड़ दिया।
पीड़ित इमरान पुत्र मुख्त्यार निवासी ग्राम जाफरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 सितम्बर की सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी नसरीन से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद नसरीन ने मायके में फोन कर अपने भाई शमशुल पुत्र जलील अहमद निवासी धोरा की गोंटिया को बुला लिया।
आरोप है कि शमशुल मौके पर पहुंचते ही गाली-गलौज करने लगा और इमरान पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसने किसी धारदार वस्तु से वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने घर में रखे मोबाइल फोन और अन्य सामान भी तोड़ डाला।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इमरान को मेडिकल के लिए भेजा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शमशुल के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और चोट पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




