बरेली।
शनिवार को बरेली सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को देशभर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन होगा। बरेली में यह दौड़ करीब 8 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें युवा, विद्यार्थी, व्यापारी, महिला समूह और सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी। इस दौरान प्रतिभागियों को एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।
मंत्री राठौर ने कहा कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड रूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया था। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने कभी भी उनके योगदान को उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “देश की एकता के इस महान शिल्पकार को दशकों तक कांग्रेस ने उपेक्षित रखा। मोदी सरकार ने ही उनके सम्मान को पुनर्जीवित किया है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरदार पटेल की जयंती को जन आंदोलन के रूप में मनाएगी, ताकि हर नागरिक यह संदेश दे सके कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” केवल नारा नहीं, बल्कि हमारे संविधान और संस्कारों की आत्मा है।
कार्यक्रम के तहत राज्यभर में विधानसभा स्तर तक विभिन्न आयोजन होंगे — जिनमें विचार गोष्ठियां, वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली और भाषण प्रतियोगिताएं शामिल हैं। ये सभी आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (MY Bharat) के सहयोग से होंगे।
राठौर ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के प्रतीक और युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उनके जीवन से यह सीख मिलती है कि दृढ़ निश्चय और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने से कोई भी असंभव कार्य संभव हो सकता है।
इस मौके पर सांसद छत्रपाल गंगवार, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक संजीव अग्रवाल, श्याम बिहारी लाल, एम.पी. आर्य, राघवेंद्र शर्मा, मेयर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आदेश प्रताप सिंह और अधीर सक्सेना सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।



