बरेली ।भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में फतेहगंज पश्चिमी स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। संगोष्ठी की शुरुआत कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की सेना के अदम्य साहस और पराक्रम का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर कारगिल युद्ध थोपा था, लेकिन हमारे वीर सैनिकों ने उसे करारा जवाब दिया और ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की भी सराहना की।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कारगिल युद्ध को याद करते हुए कहा कि यह युद्ध 1999 में लगभग दो महीने चला, जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया। इस जीत ने भारतीय सेना के शौर्य को पूरी दुनिया में स्थापित किया।
जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध के समय के पूर्व कैप्टेन जमुना प्रसाद फौजी, प्रेमपाल गंगवार सहित 60 पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ डी सी वर्मा, डॉ एमपी आर्य समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
