भाजपा ने शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा

SHARE:

बरेली। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा ने अपनी सक्रियता को और तेज कर दिया आज बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय पर बरेली लोकसभा चुनाव संयोजक राजकुमार शर्मा सहसंयोजक डॉक्टर के एम अरोरा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना ने बैठक करके बरेली लोकसभा चुनाव हेतु शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारी को बधाई दी और चुनाव में पूरी शक्ति के साथ सक्रिय होने के लिए कहा ।

Advertisement

 

 

लोकसभा चुनाव संयोजक राजकुमार शर्मा  ने सभी पदाधिकारी को उनकी जिम्मेदारियां के बारे में बताया डॉ के एम अरोरा ने सभी पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से निभाने के लिए कहा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना ने चुनाव संचालन समिति के सभी पदाधिकारी को बताया की 2024 का लोकसभा चुनाव हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और अबकी बार 400 से अधिक सदस्य बनाकर सदन में पहुंचाने में हमें अपनी लोकसभा से अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतना है। प्रमुख रूप से पार्षद कुक्की अरोड़ा सतीश कातिब मम्मा, रेखा श्रीवास्तव, बंटी ठाकुर, प्रदीप सक्सेना शीतल गुलाटी पूनम गौतम योगेंद्र शर्मा उदित सक्सेना परेश मिश्रा गौरव सक्सेना राजीव गुप्ता राजीव साहनी पुष्पेंद्र पटेल, रामकृष्ण शुक्ला,अभय भटनागर अंकित भाटिया संजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!