बरेली।बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने शनिवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई इमारतों को सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद आरिफ ने पीलीभीत बाइपास रोड स्थित फ्लोरा गार्डन के पास करीब 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन मंजिला व्यावसायिक कपड़ों का शोरूम बना रखा था। बीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर शोरूम को सील कर दिया।
इसके अलावा, जगतपुर लाल बेगम रोड पर पानी की टंकी के सामने बनी 16 दुकानों को भी सील किया गया। इन दुकानों का निर्माण भी बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया था।
बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना स्वीकृति निर्माण करने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी भवन, दुकान या प्लॉट को खरीदने से पहले उसकी मानचित्र स्वीकृति की जांच अवश्य करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई या नुकसान से बचा जा सके।
बीडीए ने स्पष्ट किया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण या प्लॉटिंग पूरी तरह अवैध है, और ऐसे निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
