शीशगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दो दबोचे

SHARE:

बरेली।थाना शीशगढ़ पुलिस ने पर्यावरण, बेजुबान पक्षियों और आम नागरिकों की जान के लिए खतरनाक साबित हो रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 चरखी जानलेवा चाइनीज मांझे की बरामद की है। यह कार्रवाई जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत की गई।

पुलिस के मुताबिक, 24 जनवरी 2026 को थाना शीशगढ़ क्षेत्र के कस्बा इलाके में हाजी दूल्हा बेग इंटर कॉलेज के पीछे मैदान में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो युवक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ पकड़े गए। मौके पर ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज अहमद एवं  निसार अहमद  निवासी मोहल्ला अग्रवाल, कस्बा एवं थाना शीशगढ़, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद मांझे को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह रोक है और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!