बरेली। जिले में ओवरलोडिंग और अवैध खनन परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बहेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 15 जनवरी 2026 को चलाए गए अभियान में कुल 37 ओवरलोड ट्रक और 3 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान खनन अधिकारी मनीष कुमार अपनी टीम के साथ खनन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ ट्रक चालकों ने जांच से बचने के प्रयास में बेरिकेडिंग तोड़ दी और खनन अधिकारी मनीष कुमार सहित उनकी टीम को वाहनों से रौंदने की कोशिश करते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि पुलिस और प्रशासनिक टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर कई ट्रकों को पकड़ लिया, जबकि कुछ चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच में सामने आया कि कई वाहन बिना वैध परमिट, क्षमता से अधिक भार और जरूरी दस्तावेजों के अभाव में संचालित किए जा रहे थे, जिससे सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था।
इस मामले में थाना बहेड़ी पर मु.अ.सं. 040/26 के अंतर्गत धारा 109, 324(4), 121(1), 131(3)(5) बीएनएस तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने वाहन चालकों और स्वामियों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।


